NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल सीबीएसई का तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने मारी बाजी, पढ़े खबर

ज्ञानोदय इंटरनेशनल सीबीएसई का तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल सीबीएसई का तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने मारी बाजी, पढ़े खबर

नीमच। 06 अगस्त सीबीएसईव वेस्ट जॉन प्रतियोगिता ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल भोपाल में आयोजित की गई। जिसमे ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अण्डर- 17 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत अर्जित की। बालक वर्ग में पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने अंडर-17 में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता। 

इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया एवं प्राचार्य सुशील कुमार ने छात्र को बधाई दी। उक्त जानकारी तैराकी टीम कोच अजमत खान ने दी।