BIG NEWS : महाशिवरात्रि पर्व, मनासा में सजा मुक्तिधाम, भव्य मेले का आयोजन, शिव भक्तों का लगा तांता, तो सैकड़ों लोग भी पहुंचे, पढ़े खबर

महाशिवरात्रि पर्व

BIG NEWS : महाशिवरात्रि पर्व, मनासा में सजा मुक्तिधाम, भव्य मेले का आयोजन, शिव भक्तों का लगा तांता, तो सैकड़ों लोग भी पहुंचे, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की रात को मंदिरों की नगरी मनासा में काछी मोहल्ले के पास श्मशान पर एक दिवसीय भव्य मेला आयोजन किया गया। मोक्ष धाम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर विगत कई समय से परिसर में भव्य मेले का आयोजन मोक्ष धाम समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर स्वांगधारियों द्वारा आकर्षक संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई। 

साथ पूरे मुक्तिधाम बाग बगीचों और मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। साथ ही सुंदर झांकियां भी बनाई गई। इस एक दिवसीय मेले का लुत्फ उठाने के लिए मनासा नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग मुक्ति धाम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व नगर परिषद अध्यक्ष ने श्मशान घाट पहुंचकर दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस, मेला समिति सदस्य और नगर परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।