NEWS : डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की कामकाजी बैठक सम्पन्न, तिरंगा अभियान और सैनिक सम्मान कार्यक्रम की दी जानकारी, जनप्रतिनिधि भी रहें मौजूद, पढ़े खबर

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की कामकाजी बैठक सम्पन्न

NEWS : डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की कामकाजी बैठक सम्पन्न, तिरंगा अभियान और सैनिक सम्मान कार्यक्रम की दी जानकारी, जनप्रतिनिधि भी रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की कामकाजी बैठक बुधवार 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित ने आगामी कार्यक्रमों तिरंगा यात्रा, विभाजन की विभीशिका, 10 से 14 तक हर घर तिरंगा अभियान, शहीद स्मारक की सफाई व पुष्पांजलि, सैनिकों का सम्मान व शहीद हुए सैनिकों के परिवारों का सम्मान, 15 अगस्त को झण्डावंदन कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक की शुरूआत भारत माता, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत ने स्वागत भाशण प्रस्तुत किया। बैठक में नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा व ज्योति सिसौदिया मंचासीन थीं। 

इस अवसर पर आदित्य मालू, उमंग सुराह, दीपक पुरोहित, पवन सैनी, रचना गर्ग, कृश्णा मेहरा, अंकुश जैन, विश्णु राठौर, अशोक जोशी, आलोक सोनी, रोशन वर्मा, विनीत पाटनी, नीरज अहीर, विरेन्द्र पाटीदार, धर्मेश पुरोहित, अजय वलेचा, लोकेश चांगल, मनीश बामनबर्डी, अरूणा तलरेजा, गिरीराजसिंह चौहान, निशान्त अम्ब सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुखर्जी मण्डल महामंत्री विक्की छाबडा ने किया। अन्त में आभार शान्तिलाल गुप्ता ने व्यक्त किया।