BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाल चन्दन तस्करी करते दो गिरफ्तार, रात्रि गश्त मे ऐसे धराए नीमच क्षेत्र के ये आरोपी,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाल चन्दन तस्करी करते दो गिरफ्तार,

BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाल चन्दन तस्करी करते दो गिरफ्तार, रात्रि गश्त मे ऐसे धराए नीमच क्षेत्र के ये आरोपी,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर..

पिपलियामंडी थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय और उनकी टीम को अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर थाने के सामने एक ट्रैक्टर से 22 क्विंटल अवैध लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को रात्रि में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच में ट्रैक्टर से अवैध रूप से परिवहन की जा रही लाल चंदन की लकड़ी पाई गई, जिसकी मात्रा लगभग 22 क्विंटल बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है: जिनकी पहचान यतीन्द्र पिता विष्णु लाल राठौर, उम्र 34 वर्ष, जाति सगरा, निवासी दलपतपुर, थाना जीरन, जिला नीमच, अजय पिता श्यामलाल भील, उम्र 19 वर्ष पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अवैध चंदन लकड़ी की तस्करी को लेकर स्थानीय पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे तस्करों के हौसले पस्त होंगे।

इस टीम ने की कार्यवाही..

. नितिन कुमावत उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक संतोष मुनिया प्रधानारक्षक जीवन राठौर पुष्पेंद्र सिंह आरक्षक उदल सिंह आरक्षक दिलीप आरक्षक पीसी वीपी सिंह कोतवाली प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव दलोदा की रही अहम् भूमिका,