BIG BREAKING : नीमच के लीलादेवी हत्याकांड मामले से जुडी बड़ी खबऱ,आरोपी के पिता ने कर ली यूं आत्महत्या, बघाना पुलिस जुटी जाँच मे, पढ़े ये खबर

नीमच के लीलादेवी हत्याकांड मामले से जुडी बड़ी खबऱ,आरोपी के पिता ने कर ली यूं आत्महत्या

BIG BREAKING : नीमच के लीलादेवी हत्याकांड मामले से जुडी बड़ी खबऱ,आरोपी के पिता ने कर ली यूं आत्महत्या, बघाना पुलिस जुटी जाँच मे, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट-वरुण खंडेलवाल.....

नीमच। जीवन में ऐसे मोड़ भी आते हैं जब शर्मिंदगी के चलते वो फैसले भी लेने पड़ते है जो जीवन पर भारी पड़ जाते हैं..!

बीते दिनों शहर के बंसल चौराहे पर हुए लीलादेवी हत्याकांड मे मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा के पिता द्वारा बीती रात फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,जिसे लेकर बघाना पुलिस अब अपनी जाँच मे जुटी है,

मिली जानकारी के अनुसार खेड़ापति रोड बघाना निवासी मुन्नालाल मीणा उम्र 66 वर्ष ने अपने ही घर मे बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, मुन्नालाल हत्या के आरोपी अर्जुन मीणा के पिता है जोकि पिछले दिनों लीलादेवी की हत्या के मामले मे केंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था,

आपको बता दे की हत्यारे अर्जुन मीणा के पिता मुन्नालाल रेलवे से रिटायर्ड थे ओर वे बड़े सीधे साधारण व्यक्ति थे ऐसे मे परिजनों ओर आस पास के लोगो का मानना है की अर्जुन की करतूत से शर्मिंगी के चलते ही ये कदम उन्होंने उठाया हो, हालांकि इस मामले मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ओर पुलिस अपनी जाँच पड़ताल मे जुटी हुई,है