BIG NEWS : खनिज विभाग की नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, पुलिस अभिरक्षा में किए खड़े, पढ़े खबर

खनिज विभाग की नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : खनिज विभाग की नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, पुलिस अभिरक्षा में किए खड़े, पढ़े खबर

नीमच। खनिज अधिकारी गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा बुधवार को अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध नीमच क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत, मुरूम एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 03 वाहनों को मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत् जप्त किये गये है। 

उक्त वाहनों को पुलिस थाना नयागांव चौकी, नीमच सिटी और जीरन की अभिरक्षा में कलेक्टर के आगामी आदेश/निर्देश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है।

ये वाहन किए जप्त- 

कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग ने अवैध परिवहन / उत्खनन में संलिप्त वाहन क्रमांक- डम्पर क्रमांक- एमपी.21.एच.1916, डम्पर क्रमांक- एचआर.47.सी.2001 और ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.14.एई.1701 जप्त किया है।