SHOK SANDESH : चंद्रेश शर्मा (मुन्ना) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को
चंद्रेश शर्मा (मुन्ना) का दुखद निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्व. जगदीश प्रसाद शर्मा के सुपुत्र, सतीश शर्मा, सुभाष शर्मा के छोटे भाई, स्व. विनोद शर्मा, प्रमोद शर्मा के बड़े भाई, सौरभ के चाचा, वैभव के पापा, गौरव के बड़े पापा स्व. चंद्रेश शर्मा (मुन्ना) नीमच स्पोर्ट्स का स्वर्गवास दिनांक- 04.08.2025 को हो गया था।
जिसका उठावना आज दिनांक- 06.08.2025 को शाम 5 बजे अग्रवाल पंचायत भवन, गणेश स्कूल के पास बघाना में रखा गया है।
शोकाकुल- पाराशर (शर्मा)
फर्म- रेलवे कांट्रेक्टर, नीमच स्पोर्ट्स प्लेयर्स, फ्यूजन स्पोर्ट्स, नीमच मो.नं. 7999675270
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।