NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, कुकड़ेश्वर में बस स्टैंड सहित इन चौहरों पर कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने आमजन को दी समझाइश, दिलाई शपथ, पढ़े खबर

नशे से दूरी है जरुरी अभियान

NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, कुकड़ेश्वर में बस स्टैंड सहित इन चौहरों पर कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने आमजन को दी समझाइश, दिलाई शपथ, पढ़े खबर

मनासा। नशे से दूरी है जरुरी अभियान के तहत पूरे जिले में नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जगह-जगह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। 

अभियान के अंतर्गत शनिवार दोपहर 3 बजे करीब कुकडेश्वर नगर में थाना प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा नगर के बस स्टैंड व विभिन्न चौराहा पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर आम जनता को जागरूक किया गया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। 

थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया के साथ थाना स्टाफ समाजसेवी लोग सहित पत्रकार गण मौजूद रहे। थाना ओर प्रभारी द्वारा आमजन को नशे से दूरी और समाज में और दूसरे दोगे को जागरूक करने के लेकर शपथ दिलाई।