NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंची पुलिस, आमजन को किया जागरूक, तो यहां पोस्टर किये चस्पा, पढ़े खबर
नशे से दूरी है जरुरी अभियान

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। पुलिस विभाग द्वारा जिले भर में नशा मुक्त जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। मनासा में भी इस अभियान के तहत आयोजन कर आमजन को जागरूक करने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है। नशा मुक्त जनजागृति अभियान के तहत शनिवार देर शाम 6 बजे करीब मनासा थाना पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान चला गया।
अभियान की दौरान समस्त एंबुलेंस स्टाफ ड्राइवर अस्पताल स्टॉप स्वास्थ कर्मी व आमजन को नशा न करने की हिदायत देते हुए जागरुक किया। अभियान अंतर्गत अस्पताल व निजी एंबुलेस पर नशा मुक्त अभियान के पोस्टर चिपकाए।