BIG NEWS : चंगेरा मंडी में दो दिन चली भूखंडों की नीलाई, तीसरे दिन हुई निरस्त, अब इन व्यापारियों में क्यों पनपा आक्रोश, जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, कहीं ये बात, पढ़े खबर

चंगेरा मंडी में दो दिन चली भूखंडों की नीलाई

BIG NEWS : चंगेरा मंडी में दो दिन चली भूखंडों की नीलाई, तीसरे दिन हुई निरस्त, अब इन व्यापारियों में क्यों पनपा आक्रोश, जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, कहीं ये बात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- पवनराव शिंदे

नीमच। नई चंगेरा मंडी में दो दिन भूखंडों की नीलामी होने के बाद तीसरे इसी नीलामी की प्रक्रिया को निरस्त किया गया। जिसे लेकर मंडी व्यापारियों में एकाएक आक्रोश पनपा, और सभी व्यापारी नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां सभी ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में इन व्यापारियों ने बताया कि,  मंडी समिति द्वारा पिछले दिनों विज्ञप्ति जारी कर शेष रहे व्यापारियों हेतु भूखण्ड आवंटन नीलामी प्रकिया करने हेतु जारी की गई थी। जिसे दिनांक- 27 मार्च की रात 10 बजे स्थगित कर दिया। जिसकी सूचना हमें व्हाट्सप्प पर मिली। व्यापारियों द्वारा भारसक अधिकारी से निवास पर मुलाकात की गई, उनके द्वारा हमें बताया गया कि, आवेदन कम प्राप्त होने से प्रक्रिया स्थगित की गई।

व्यापारियों ने बताया कि, दिनांक 11.11.2024 को भूखण्ड से शेष रहे लहसुन व्यापारियों द्वारा आपको जनसुनवाई में आवेदन प्रेषित किया गया था। दिनांक 26.03.2025 व 27.03.2025 को भूखण्ड किराना व मसाला के व्यापारियों को नीलामी में आवंटित किए गए, जबकि यह मंडी पुरानी मंडी में ही संचालित की जा रही है। लहसुन व प्याज जो कि वर्तमान में नई चंगेरा मंडी में काफी समय से घोष विक्रय किया जा रहा हैं, जिससे हम व्यापारिगणों को किसानों को पेमेंट व अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भारसक अधिकारी द्वारा बताया गया कि, 92 भूखण्ड पर 108 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जो कि कम हैं, जिससे नीलामी में राजस्व कम होने की आशंका हैं। जबकि भूखण्ड से आवेदन ज्यादा होने से ऐसी संभावना नहीं लगती। समाचार विज्ञप्ति व नीलाम के वक्त अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि, जो भी व्यापारी जिस भी उपज का व्यापार करता है, जैसी नीलाम प्रक्रिया में भाग ले सकता हैं। इस कारण पिछले दो दिनों में की गई नीलामी में हम लहसुन, प्याज व मुंगफली के व्यापारी भाग नहीं ले सकेंगे।

व्यापारियों ने बताया कि, यदि पिछले दो दिनों में नीलामी आवंटन में किए गए भूखण्डों से कम रेट में यदि नीलामी होती हैं, तो आपको भूखण्ड नीलाम प्रकिया स्थगित करने में सक्षम है। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि, जल्द से जल्द भूखण्ड आवंटन नीलामी की प्रक्रिया कराने के आदेश प्रदान करें।