BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत, तो दो घायल, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत, तो दो घायल, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। महू नीमच हाईवे पर शुक्रवार दोहपर 12:30 बजे फिर एक सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक और ट्रक में भिंडत हो गई। बाइक पर सवार होकर तीन युवक राजस्थान सांवलिया की जा रहे थे। तभी रंग साइट आ रहा ट्रक ने पेट्रोल पंप पिपलिया थाने के पास टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मोत हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना में संजय पिता मुकेश राठौर (19), रोहित पिता वासुदेव राठौर (18), दोनों गंभीर घायल हो गए, किशन पिता सोला राठौर की मोके पर ही मौत हो गई है। ये तीनो अरनिया गुर्जर थाना अफजलपुर जिला मंदसौर के निवासी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच में शुरू की है।