BIG NEWS : रतनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, अब जांच में जुटा अमला, पढ़े खबर
रतनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। शनिवार को वनपरिक्षेत्र रतनगढ़ अंतर्गत एस.के. अटोदे वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल, दशरथ अखण्ड उपवनमण्डलाधिकारी नीमच, प्रतापलाल गेहलोत वनपरिक्षेत्राधिकारी रतनगढ़ के मार्ग दर्शन में मुखबीर की सूचना पर वनखंड गुंजालिया की बीट गुंजालिया के कक्ष क्रमांक पी-243 में अवैध रूप से जेसीबी मशीन पत्थर खोदकर (उत्खनन) कर ट्रेक्टर ट्राली में भर रही थी। जिसकी घेराबंदी कर जेसीबी चालक को मौके से पकड़ा व एक ट्रेक्टर चालक जिसकी ट्राली पत्थर से भरी हुई थी उसे भी मौके से पकड़ा।
अन्य दो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोडकर भागने में सफल रहे। उत्खनन करने पर वाहन जेसीबी क्रमांक- MP.44.GA.1770, ट्रेक्टर महिन्द्रा डीआई क्रमांक- RJ.09.RC.6376 एवं एक ट्रेक्टर बिना नंबर महिन्द्रा नूवो 475 डीबाई चेचिस नंबर MBNSFATBBLNE-07181 तथा ट्रेक्टर बिना नंबर का स्वराज 939 एफ ईको को जप्त किया गया।
साथ ही मौके से आरोपी धनराज पिता गोपाल निवासी डीकेन और शंकरलाल पिता नगजीराम जटिया निवासी देहपुर को गिरफ्तार किया गया। भारतीय वन अधिनिय 1927 की धारा- 33 ख के तहत अवैध उत्खन करने वन अपराध प्रकरण क्रमांक- 3494/11 दिनांक 17.05.2025 पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की गइ है।
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक डीकेन अयज तौमर, परिक्षेत्र सहायक उमर तरूण बोरीवाल, नयन मालवीय वनरक्षक, नितेश रावत वनरक्षक, राकेशन वर्मा वनरक्षक, निरंजन पाराशर वनरक्षक, कालुसिंह निनामा वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक घीसालाल शामिल रहें।