NEWS : सावन मास का पहला सोमवार, पशुपतिनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिर परिसर में लगी लंबी कतार, श्रद्धालुओं ने कुछ यूं की पूजा-अर्चना, पढ़े खबर

सावन मास का पहला सोमवार

NEWS : सावन मास का पहला सोमवार, पशुपतिनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिर परिसर में लगी लंबी कतार, श्रद्धालुओं ने कुछ यूं की पूजा-अर्चना, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। 11 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का शुभारंभ हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन अवसर पर मंदसौर स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति का सर्वोत्तम समय माना जाता है, और मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर इस समय शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बन जाता है। 

इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं। हर सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और वे अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे। आज पहले सोमवार को मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु अलसुबह से ही कतारों में लगकर बाबा के दिव्य दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है।