NEWS : नीमच में मंगलवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, शहर के ऑफिसर कॉलोनी, कृषि उपज मंडी और बघाना क्षेत्र की बत्ती होगी गुल, ये रहेगा कटौती का समय, पढ़े खबर
नीमच में मंगलवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

नीमच। दिनांक 22.07.2025 मंगलवार को 11 केव्ही रेल्वे का विद्युत प्रवाह और 11 केव्ही बघाना फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके चलते क्षेत्रों के कई गली-मोहल्लों की बत्तिया गुल होगी।
सहायक यंत्री शहर द्वारा बताया गया कि, दिनांक 22.07.2025 मंगलवार को ME रिपलेंसमेंट एवं VCB पोल बदलने का कार्य होने के कारण 11 केव्ही रेल्वे फीडर का विद्युत प्रदाय सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक बंद रहेगा। जिसके कारण ऑफिसर कॉलोनी, किलेश्वर ग्रीड के सामने, कुमारिया विरान, किलेश्वर गेट से रेल्वे स्टेशन तक, राज पैलेस और कृषि उपज मंडी का आंशिक क्षेत्र प्रभावित होगें।
इसी तरह ME रिपलेंसमेंट एवं VCB पोल बदलने का कार्य होने के कारण 11 केव्ही बघाना फीडर का विद्युत प्रदाय सुबह 10 बजे से दोपः 01 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते नाका नंबर 04, होली चौक, अहीर मोहल्ला, हनुमान नगर, लेवड़ा, अर्निया थाना, किलेश्वर मंदीर, बघाना क्षेत्र इत्यादी प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।