NEWS : गौसेवा के साथ महादेव की भक्ति, रामपुरा से केदारेश्वर मंदिर तक निकाली कावड़ यात्रा, भोले का किया जलाभिषेक, लिया ये संकल्प, पढ़े खबर

गौसेवा के साथ महादेव की भक्ति

NEWS : गौसेवा के साथ महादेव की भक्ति, रामपुरा से केदारेश्वर मंदिर तक निकाली कावड़ यात्रा, भोले का किया जलाभिषेक, लिया ये संकल्प, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। श्री कनिष्क गौसेवा समिति के तत्वाधान में गोभक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई, शुक्रवार सुबह प्रातः देवी अहिल्या चौराहा नाका नंबर दो से कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें 11 लीटर गोमूत्र लेकर कावड़ यात्री चल रहे थे। जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। 

जहां भक्तों द्वारा गौमाता मूत्र से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया तथा गौमाता की रक्षा के लिए संकल्प लिया कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में गाै भक्त उपस्थित रहे।