BIG NEWS : भगवान की ये कैसी लीला, आसमान से गिरी बिजली, और यहां दबा मासूम बालक, चंद मिनटों में चली गई जान, चार बहनों के बाद इकलौता बेटा था जीवन, सिंगोली क्षेत्र में हुआ ये दर्दनाक हादसा, पढ़े खबर
भगवान की ये कैसी लीला

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम धारडी गांव में गुरुवार दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ। जिसके बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया, यहां बारिश के बीच एक मकान की छत पर लगे पिलर पर बिजली गिरी, जिससे वह 5 वर्षीय बालक के ऊपर गिर गया, और इसी के नीचे दबने से बालक की मौत हो गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच रमेश धाकड़ ने बताया कि, सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम धारडी में दोपहर करीब 2 बजे जीवन पिता मुकेश धाकड़ (05) अपने घर की छत पर खेल रहा था। पास ही उसकी माता ललिता बाई धाकड़ छत पर सूखे हुए कपड़े जमा रही थी, तब ही अचानक छत पर लगे ईंट के पिल्लर पर जोरदार बिजली गिरी। जिससे वह दूसरे पिल्लर पर जा गिरा और वह पिल्लर छत पर खेल रहे मासूम बालक जीवन धाकड़ पर गिर गया।
जीवन के ऊपर पिल्लर गिरने से उसे सिर में गंभीर चोट आई, जिसे परिजन राजस्थान के बेगूं हॉस्पिटल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने जीवन धाकड़ को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शाम को धारडी में उसका अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा हैं कि जीवन धाकड़ परिवार में चार बहनों के बाद इकलौता पुत्र था। मासूम की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।