BIG NEWS : 150 से ज्यादा कैमरे खंगाले, और साइबर सेल की सहायता, शामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक जप्त, गिरफ्तार आरोपियों ने उगले राज, पढ़े खबर

150 से ज्यादा कैमरे खंगाले

BIG NEWS : 150 से ज्यादा कैमरे खंगाले, और साइबर सेल की सहायता, शामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक जप्त, गिरफ्तार आरोपियों ने उगले राज, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को संपत्ति संबधी अपराधो की रोकथाम हेतु एवं उक्त आरोपीयो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देशो के पालन में गरोठ एएसपी हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में शामगढ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी गिरोह को गिरफ्तार कर वाहनो को जप्त किया है। 

थाना शामगढ क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु अलग-अलग टीम का गठन कर घटना स्थल का गहनता से अवलोकन कर आने जाने के रुट के कुल 150 केमरे चेक किये गये व सायबर सेल व तकनीकी सहायता की मदद से आरोपीगण एलकार सिंह, राहुल सिंह, राहुल सिंह उर्फ कालु को चोरी गयी बाइक एव 10 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ कर आरोपीयो के कब्जे से कुल 15 बाइक कीमती 10 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया। 

आरोपियों द्वारा शामगढ, गरोठ, भेसोदा मंडी, थाना भानपुरा, सुवासरा, चोमहला, खानपुरा जिला झालावाड, भवानीमंडी जिला झालावाड, डग जिला झालावाड, आलोट जिला रतलाम क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से वाहन चोरी करना बताया। आरोपीयो से बरामद वाहनो में चार वाहन थाना शामगढ़ में पंजीबद्ध अपराध के एक वाहन गरोठ, एक वाहन थाना डग, एक वाहन थाना भवानीमंडी के अपराध मे वांछित है। जबकि शेष आठ वाहन की तस्दीक एवं विवेचना की जा रही है। प्रकरण मे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के संबध मे अग्रिम विवेचना की जा रही है।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एलकारसिंह पिता नेपालसिंह सोंधिया राजपुत (18) निवासी ग्राम रलायती थाना गंगधार जिला झालावाड, राहुल सिंह पिता गुमानसिंह सोंधिया राजपुत (18) निवासी ग्राम कोलवी थाना गंगधार जिला झालावाड और राहुल सिंह पिता तुफानसिंह सोंधिया राजपुत (22) निवासी ग्राम कोलवी  थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही के दौरान निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी शामगढ़, उनि. अविनाश कुमार सोनी, का. सउनि राजेश खांदल, का. प्रआर धनपाल जाट, का. प्रआऱ मुमशाद नुर, आरक्षक इरफान खान, विशाल सिंह, मनीष,  मोकम सिंह और सुल्तान की सराहनीय भूमिका रही।