BIG NEWS : तार फैंसिंग में दौड़ता करंट, और बालिका आ गई चपेट में, चंद मिनटों में अंजली की दर्दनाक मौत, अब परिवार में पसरा मातम, मनासा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

तार फैंसिंग में दौड़ता करंट

BIG NEWS : तार फैंसिंग में दौड़ता करंट, और बालिका आ गई चपेट में, चंद मिनटों में अंजली की दर्दनाक मौत, अब परिवार में पसरा मातम, मनासा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या  

मनासा। थाना क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां करंट लगने से 14 वर्षीय एक बालिका अंजली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घर के पास बने कुएं पर बिजली के तार में कट होने से करंट तार फेंसिंग में फैल गया। जिसकी चपेट में आने से उक्त बालिका की मौत हो गई।

मनासा शासकीय अस्पताल से देर रात 8 मिली जानकारी अनुसार, मालखेड़ा निवासी अंजलि पिता मुकेश बंजारा (14) रविवार दोपहर एक बजे करीब तार फैंसिंग में फैले करंट की चपेट में आ गई। परिजन समय रहते उक्त बालिका को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बालिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया। मनासा थाना पुलिस ने दोपहर 2 बजे करीब मर्ग कायम करते हुए मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजन के सुपर्द किया। अचानक हुई घटना से गांव में शोक की लहर है।