BIG NEWS : सराफा व्यापारी के यहां हुई चोरी, पुलिस ने किया 20 घंटों में खुलासा, अब व्यापारी संगठन ने किया विधायक मारू का सम्मान, कुछ यूं दिया धन्यवाद, पढ़े खबर

सराफा व्यापारी के यहां हुई चोरी

BIG NEWS : सराफा व्यापारी के यहां हुई चोरी, पुलिस ने किया 20 घंटों में खुलासा, अब व्यापारी संगठन ने किया विधायक मारू का सम्मान, कुछ यूं दिया धन्यवाद, पढ़े खबर

नीमच। मनासा नगर के वरिष्ठ स्वर्ण व्यापारी कैलाश सोनी की दुकान से दिनांक 8 जुलाई 2025 को 5 लाख 50 हजार रुपए की ज्वेलरी की बड़ी चोरी हुई थी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं थाना प्रभारी शिवकुमार रघुवंशी से दूरभाष पर चर्चा कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक के त्वरित हस्तक्षेप एवं प्रशासन की सक्रियता के परिणाम स्वरूप सिर्फ 20 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए अधिकांश सामान की बरामदगी संभव हो सकी। इस कार्यवाही से संतुष्ट होकर सारफा एसोसिएशन एवं कैलाश सोनी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, व्यापारी समाज आज सुरक्षित महसूस कर रहा है, यह जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता और सतर्कता का परिणाम है।