NEWS : अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की आगामी बैठक, जिला जेल तथा उप जेल जावद का निरीक्षण, की पात्र बंदियों की पहचान, इनके अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण पहल, पढ़े खबर
अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की आगामी बैठक

नीमच। दिनांक 15 जुलाई 2025 को देशभर में आयोजित होने वाली अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी (UTRC) की बैठक के परिप्रेक्ष्य में, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) के निर्देशों तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के मार्गदर्शन के अनुसार, जिले की समस्त जेलों में बंदियों की पहचान का कार्य प्रारंभ किया गया है।
इसी अनुक्रम में, दिनांक 10 जुलाई 2025 को जिला विधिक सहायता अधिकारी नीमच प्रवीण कुमार द्वारा जिला जेल, नीमच एवं उप जेल, जावद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से चर्चा कर उन्हें अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी की कार्यप्रणाली एवं NALSA द्वारा निर्धारित 16 श्रेणियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान उन बंदियों की पहचान की गई जो उपरोक्त श्रेणियों के अंतर्गत पात्र हैं।
प्रवीण कुमार ने बताया कि UTRC के माध्यम से चिन्हित बंदियों के संबंध में संबंधित न्यायालयों में जमानत हेतु अनुशंसा की जा सकती है, और परिस्थितियों के अनुसार उनकी जमानत शर्तों में भी शिथिलता संभव है। यह प्रक्रिया न्यायिक सुधार एवं बंदियों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। निरीक्षण के अवसर पर जिला जेल नीमच में जेल अधीक्षक एन.एस. राणा एवं उप अधीक्षक एम.के. चौरसिया उपस्थित रहे, वहीं उप जेल जावद में जेल अधीक्षक डॉ. अंशुल गर्ग एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर हेमेंद्र शर्मा की उपस्थिति रही।