NEWS : इस क्लब का 12 वां स्थापना दिवस, तो मनासा में किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो जिला अस्पताल का भी कुछ यूं मिला सहयोग, पढ़े खबर

इस क्लब का 12 वां स्थापना दिवस

NEWS : इस क्लब का 12 वां स्थापना दिवस, तो मनासा में किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो जिला अस्पताल का भी कुछ यूं मिला सहयोग, पढ़े खबर

मनासा। रक्तदाता क्लब के 12 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनासा नगर के पुराने शासकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदाता क्लब व टीम यंगिस्तान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। जिससे युवाओं महिलाओं युवतियों सहित नगर के समाजसेवी पुलिस जवान पत्रकारगणों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, और रक्तदान किया।

 

नीमच जिले में 89 से अधिक बच्चे थैलीसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं, उन बच्चों को हर माह 1 से 2 यूनिट बल्ड चढ़ाया जाता है, ये रक्त ही उन बच्चों का जीवन है, क्योंकि थैलीसीमिया बीमारी से बच्चों के तीन शरीर में स्वत बल्ड नहीं बनता। उसी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए नीमच रेडक्रॉस सोसायटी के टीम के सहयोग से यह रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में सुबह से लेकर दोपहर तक 126 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाता क्लब द्वारा रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।