BIG NEWS : नीमच जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, टाउन हॉल में पहली प्रतियोगिता इस दिन, पढ़े खबर
नीमच जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन

नीमच। फुटबॉल और क्रिकेट जैसे कई खेलों ने नीमच का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया है, लेकिन अब योग के माध्यम से भी नीमच प्रदेशभर में पहचाना जाएगा। नीमच में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन हुआ है, और एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आगामी 8 अगस्त को नीमच में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, नीमच के टाउन हॉल में आगामी 8 अगस्त को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पारंपरिक योगसन, कलात्मक एकल, कलात्मक जोड़ी और लयबध्द जोड़ी संबंधित प्रतियोगिताएं होगी। जिसमे विभिन्न आयु वर्ग भी तय की गई है। आयु के अनुसार सब जूनियर में 10 से 14 वर्ष , जूनियर में 14 से 18 वर्ष, वरिष्ठ नागरिक में 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए में 28 से 35 वर्ष, सीनियर बी में 35 से 45 वर्ष और सीनियर सी में 45 से 55 की आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे।
एसोसिएशन में ये पदाधिकारी-
योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन में अध्यक्ष डॉक्टर प्रज्ञा जैन, उपाध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव विजय होतवानी, संयुक्त सचिव शबनम खान, कोषाध्यक्ष आदित्य राज सिंह, समिति सदस्य राधेश्याम मित्तल और लक्षकार बालकृष्ण सोलंकी शामिल है।