BIG NEWS : हिंगोरिया फाटक और जमुनियाकलां रेलवे स्टेशन के बीच हादसा, मालगाड़ी के चपेट में आया सुनील, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, क्या युवक ने की आत्महत्या, या फिर हुआ कोई हादसा...! पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
हिंगोरिया फाटक और जमुनियाकलां रेलवे स्टेशन के बीच हादसा

नीमच। मंगलवार की रात करीब 8:41 बजे मालगाड़ी के आगे एक युवक ने कूदकर अपनी जान देते की कोशिश की। रेलवे कर्मचारियों की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और उसमे तैनात पेरामेडिकल स्टाफ रोहित व्यास और पायलेट भारत कुमार भट्ट मौके पर पहुंचे, और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना हिंगोरिया फाटक और हर्कियाखाल रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस जांच में युवक की पहचान सुनील पिता घीसालाल प्रजापत (32) निवासी ग्राम जमुनियाकला के रूप में हुई, बुधवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, युवक ने आत्महत्या की है, या यह एक हादसा है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।