BIG NEWS : पिपलियामंडी में ऑनलाइन ठग सक्रिय, अनजान नंबर से आया फोन, फिर व्यापारी को चुना लगाने की कोशिश, सूझबूझ आई काम, और ऐसे बचे बाल-बाल, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में ऑनलाइन ठग सक्रिय

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। नगर में एक बार फिर ऑनलाइन ठग सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामले में एक व्यापारी को ठगने की कोशिश की गई, लेकिन सतर्कता के चलते व्यापारी ठगी से बच गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी पल्लव भूत के पास एक अज्ञात नंबर 9119317206 से कॉल आया, जिसमें खुद को ग्राहक बताकर व्यक्ति ने सीमेंट, गिट्टी और पानी का टैंकर मंगवाने की बात कही।
व्यापारी ने बातों में आकर गिट्टी बताए गए स्थान पर भेज भी दी। इसके बाद जब पल्लव भूत निवासी पिपलियामंडी ने भुगतान के लिए कॉल किया तो ठग ने फोन-पे के माध्यम से एक रुपये भेजने के लिए कहा, यह कहकर कि "मैं स्कैनर भेज रहा हूँ, उस पर एक रुपये भेज दो फिर पैसे ट्रांसफर कर दूँगा।" लेकिन व्यापारी को संदेह हुआ और उसने नकद भुगतान की मांग की। जब व्यापारी ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पाया कि वहाँ ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद ही नहीं था। व्यापारी की सजगता से वह एक बड़ी ठगी से बच गया।
सावधान रहें-
अनजान नंबरों से आए कॉल पर पूरी जानकारी के बिना कोई डिलीवरी न करें। व्यापारी ने पुलिस और साइबर सेल से अपील है कि ऐसे नंबरों की जांच कर ठगों पर कार्रवाई की जाए।