OMG ! लोगों के बातचीत और हसी-ठिठोली पड़ी महंगी, अज्ञात बदमाश घुसा दूकान में, और चुरा ले गया हजारों रूपए, मनासा थाने पहुंची शिकायत, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
लोगों के बातचीत और हसी-ठिठोली पड़ी महंगी

मनासा। नगर के रामपुरा नाका मस्जिद के सामने स्थित एक बीज भंडार की दुकान से अज्ञात बदमाश मौका देख दुकान में घुसकर चाकू की नोक से गुल्लक का ताला खोल उसमें से 13 हजार निकाल लिए, ओर बदमाश मोके से फरार हो गया।
मिली जानकारी अनुसार रामपुरा नाके पर स्थित शर्मा बीज भंडार की दुकान पर शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे करीब मौका देख एक बदमाश दुकान में घुस गया। उस समय दुकान पर कोई मौजूद नहीं था। दुकान मालिक पड़ोस की दुकान पर खड़ा होकर लोगों से चर्चा कर रहे थे।
तभी अज्ञात बदमाश ने चाकू की नोक से दुकान के अंदर गुल्लक का ताला खोलकर उसमें रखें 13 हजार लेकर फरार हो गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी राजेश पिता मांगीलाल शर्मा ने मनासा थाने पर दर्ज करवाई हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।