OMG ! राह चलते बालक को सांप ने डसा, उपचार के बाद मनासा से जिला अस्पताल रैफर, फिलहाल खतरा टला, घटना मनासा के खेमपुरा गांव की, पढ़े खबर

राह चलते बालक को सांप ने डसा

OMG ! राह चलते बालक को सांप ने डसा, उपचार के बाद मनासा से जिला अस्पताल रैफर, फिलहाल खतरा टला, घटना मनासा के खेमपुरा गांव की, पढ़े खबर

मनासा। तहसील क्षेत्र के गांव खेमपुरा में 15 वर्षीय एक बालक को अचानक सांप ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर शाम 5 बजे करीब गांव खेमपुरा में राह चलते एक 15 वर्षीय बालक को अचानक सांप ने पांव पर डस लिया। 

सूचना मिलते ही उक्त बालक को परिजन निजी वाहन से मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुचे। जहां पर उक्त युवक का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वही स्थिति को देखते हुए देर शाम 7 बजे करीब 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल नीमच रेफर किया। हालांकि बालक खतरे से बाहर है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।