BIG NEWS : घर में काम करती महिला को जहरीले सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे मनासा, तो डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े खबर

घर में काम करती महिला को जहरीले सांप ने डसा

BIG NEWS : घर में काम करती महिला को जहरीले सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे मनासा, तो डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े खबर

मनासा। शनिवार देर शाम करीब 7 बजे ग्राम चचोर में घर कार्य कर रही एक 25 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन महिला को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार चचोर निवासी संध्या पति प्रेम मेघवाल (25) वर्ष को घर पर काम करने के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया। 

जिसे परिजन उपचार के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त महिला का उपचार किया गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया। बताया जा रहा है कि महिला को दो माह पूर्व भी किसी जहरीले सांप ने डस लिया था।