BIG BREAKING: दिन-दहाड़े दुकान से गायब किए गहने, फिर 20 घंटों में मनासा पुलिस को मिली सफलता, अन्तर्राज्जीय आरोपीयों को किया गिरफ्तार, दो महिला और एक पुरुष चढ़े हत्थे, पढ़े खबर
दो महिला और एक पुरुष चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 08.07.2025 को मनासा नगर के सदर बाजार स्थित श्री कैलाशचन्द्र सोनी उम्र 74 साल निवासी मनासा की सोने चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटर साईकल से एक पुरुष दो महिला आए और दुकान संचालक की ज्यादा उम्र का फायदा उठाते हुए संचालक को एक नकली सोने की अंगूठी बैंच कर अन्य गहने खरीदने का लालच देकर सोने के झुमकी, पेण्डल, अंगूठी कुल वजनी 58 ग्राम से भरी एक प्लास्टिक डिब्बी छलपूर्वक धोखाधडी कर नकली अंगूठी के ऐवज में लेकर फरार हो गए थे। फरियादी श्री कैलाशचन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध कमांक 281/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जयसवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमति साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास ऑपरेशन नीमच आई एवं जन सहयोग के लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जिससे पुलिस टीम को संदेहीयो के हुलिए के फुटेज प्राप्त हुए जिसके आधार पर पुलिस टीमों के द्वारा घटनाक्रम का तरीका वारदात के आधार पर इस प्रकार के अपराधों में लिप्त आरोपीयों की खाक खंगालना शुरू की गई।
पुलिस टीमों के द्वारा संदेहीयों के फोटोग्राफ सीमावर्ती जिले एवं राज्यों की पुलिस एवं जनता के साथ साझा करने एवं पुर्व में लिप्त आरोपीयों के रिकार्ड के आधार पर संदेहीयों की पहचान कर घटना के 20 घण्टे के भीतर आरोपीगण 1. विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी 2. श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल नयागांव 3. मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल एवं चोरी गई सभी अंगूठी, पेण्डल, झुमकी, रामनवमी आदि कुल 22 नग वजनी 58 ग्राम कुल कीमती 6,00,000/- रू बरामद करने में मनासा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में निरीक्षक शिव रघुवंशी, उनि तेज सिंह सिसौदिया, उनि मंगल सिंह, उनि सपना राठौड, प्रआर० प्रदीप शिन्दे, आर० लखन सिंह, आर० रघुवीर सिंह, आर० पदम सिंह, आर० विनोद भाटी, आर० विवेक, सैनिक जयपाल की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध आपराधों की जानकारी
नाम आरोपी-
विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी
श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल नयागांव
मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया