BIG NEWS : गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं इन्होंने देख लिया, तो जेब हो जाएगी ढीली, नीमच में ये टीम हुई अलर्ट, चल रहा ताबड़तोड़ कार्यवाही का दौर, पढ़े खबर

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं इन्होंने देख लिया

BIG NEWS : गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं इन्होंने देख लिया, तो जेब हो जाएगी ढीली, नीमच में ये टीम हुई अलर्ट, चल रहा ताबड़तोड़ कार्यवाही का दौर, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जहां नाले, नालियों व सड़कों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक की देखरेख में शहर में गंदगी फैलाने वालों व पॉलिथीन विक्रेताओं के खिलाफ चालानी करवाई भी निरंतर जारी है। 

शनिवार को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टाक की उपस्थिति में स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, गोपाल नरवाले व स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक सरसवाल द्वारा दशहरा मैदान एवं स्विमिंग पूल क्षेत्र में चाय की होटल के सामने गंदगी पाए जाने पर 4 दुकानदारों के चालान बनाकर 800 रूपएं अर्थदंड वसूला गया। 

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने शहर के नागरिकों व व्यवसाइयों से कचरा डस्टबिन व कचरा गाड़ी में ही डालने तथा हानिकारक पॉलिथीन का विक्रय व उपयोग नहीं करने का अनुरोध करते हुए बताया कि शहर में गंदगी फैलाने वालों व हानिकारक पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।