NEWS : मनासा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को, पिछले 12 वर्षो से लगातार सेवारत है क्लब, आप भी करें अपने अमूल्य रक्त का दान, पढ़े खबर

मनासा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को

NEWS : मनासा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को, पिछले 12 वर्षो से लगातार सेवारत है क्लब, आप भी करें अपने अमूल्य रक्त का दान, पढ़े खबर

मनासा। विगत 12 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा रूपी कार्य करने वाले रक्तदाता क्लब के 12 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 13 जुलाई, रविवार को पुराने शासकीय चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे से दोप. 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदाता क्लब व नवगठित टीम यंगिस्तान द्वारा किया जाएगा। 

पिछले 12 वर्षों से निरन्तर रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत रक्तदाता क्लब के सदस्य भाई राकेश खिंची ने बताया कि, वर्तमान समय मे अनेको ऐसी शारीरिक बीमारियां है। जिसमें रक्त की त्वरित आवश्यकता रहती है, ऐसी परिस्तिथि में यदि ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध हो तो मरीज की मदद हो जाती है, जिसके लिए खून को रक्षित कर मात्रा में रखना अत्यंत आवश्यक है। 

वर्तमान समय मे थैलेसीमिया नाम की बीमारी भी नए बच्चों में बहुत देखने को मिल रही है। जिसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त नही बन पाता है। अथवा कृतिम तरीके से रक्त चढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नही रहता है। इसलिए भी उन बच्चों को महीने में 1 से 2 बार रक्त चढ़ाना पड़ता है, जीवन में हर परिवार को कभी न कभी रक्त की जरूरत तो पड़ ही जाती है, इसलिए टीम के सभी सदस्यों ने उक्त शिविर में हर परिवार से कम से कम एक सदस्य से रक्तदान करने की अपील की है।