BIG NEWS : गंगरार में हाईवे निर्माण और जाम से जनता परेशान, चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने बुलाई हाईलेवल बैठक, फिर इन्हें लगाई जमकर फटकार, दी ये बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर
गंगरार में हाईवे निर्माण और जाम से जनता परेशान

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर गंगरार के पास निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और बार-बार लग रहे ट्रैफिक जाम से परेशान जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने रविवार को एक विशेष समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने NHAI के परियोजना निदेशक और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से सीधे तौर पर जवाब-तलबी करते हुए कहा कि, जनसुविधा से जुड़े कार्यों में कोताही अब सहन नहीं की जाएगी।
कलक्टर ने कहा, कि थोड़ी सी बारिश में घंटों लंबा जाम लगना बताता है कि प्रबंधन स्तर पर गंभीर चूक हो रही है। उन्होंने पूछा कि यदि जाम में कोई एम्बुलेंस या जरूरी वाहन फंस जाए, तो तत्काल राहत की क्या योजना है...? इस पर अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट और कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा, कि निर्माण स्थलों पर सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, जैसे स्पष्ट संकेतक बोर्ड, रूट डायवर्जन की जानकारी, ट्रैफिक मार्शल की मौजूदगी और रात के समय ब्लिंकर लाइट्स की अनिवार्य व्यवस्था। साथ ही, निर्माण कार्य IRC-55 मानकों के अनुरूप होने चाहिए।
कलक्टर ने चेतावनी दी कि, यदि तय समय सीमा में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई तय है। बैठक में एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम, एडीएम रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, एएसपी सरिता सिंह, और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।