BIG NEWS : अज्ञात कारणों के चलते महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, भावगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने गटका जहरीला पदार्थ

BIG NEWS : अज्ञात कारणों के चलते महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, भावगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खजूरी सारंग में 28 वर्षीय एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गायत्रीबाई पति कांतिलाल जाति पाटीदार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है। परिजन महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये बाद में मंदसौर के श्रीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।