NEWS : गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे गृह क्षेत्र जीरन, पुष्पमालाओं से इन्होंने किया स्वागत, स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों से क्या बोले पालीवाल, पढ़े इस खबर में
गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे गृह क्षेत्र जीरन

जीरन। गुजरात सरकार द्वारा गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हिमाञ्जय पालीवाल ने अपने गृह क्षेत्र जीरन के दौरे पर आत्मीय अभिनन्दन के लिए स्थानीय परिवार के बन्धुजनों, आत्मीय बन्धुओं, शुभचिन्तकों और समाज के प्रतिनिधियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है।
अपने वक्तव्य में पालीवाल ने कहा, गृह भूमि में इतने आत्मीय स्नेह, सम्मान और अपनत्व के साथ किए गए स्वागत से मैं अत्यंत भावुक और कृतज्ञ हूँ, यह मेरे लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है कि, गुजरात सरकार द्वारा दायित्व सौंपे जाने के पश्चात, प्रथम बार गृह क्षेत्र आगमन पर आप सभी का इतना प्रेम प्राप्त हुआ। यह स्वागत न केवल मेरे लिए, बल्कि संस्कृत भाषा और संस्कृति के गौरव के लिए है।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि, उनके आकस्मिक एवं अल्प सूचना वाले प्रवास के बावजूद स्थानीय समाजजनों ने अत्यंत आत्मीयता से स्वागत किया, जो हृदयस्पर्शी रहा पालीवाल ने कहा कि, वह संस्कृत भाषा, संस्कृति और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रचार-प्रसार हेतु पूर्ण समर्पण से कार्यरत रहेंगे।
साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि, भविष्य में भी समाज का यह स्नेह और सहयोग उन्हें निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप सभी के प्रेम और सम्मान को मैं जीवन भर स्मरण रखूंगा। हम सब मिलकर संस्कृत की उन्नति और समृद्धि के लिए कार्य करते रहें यही मेरा संकल्प है।