ANTIM YATRA श्रीमती जयमाला गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह
श्रीमती जयमाला गोयल का निधन

नीमच। स्व. ग्यारसीलालजी की पुत्रवधु, स्व. बालकिशनजी की बहु, घनश्यामजी, हेमन्तजी की भाभीजी, स्व. ले. कर्नल एन.के. गोयल की धर्मपत्नी, डॉ. अनिल, प्रवीण की माताजी, ब्रजेश, दिलीप की चाचीजी, दिव्यप्रकाश (टोनु), योगेन्द्र (डोलु), विजय, मोहित की ताईजी, पुलकित, तरूण की दादीजी श्रीमती जयमाला गोयल का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 16 जुलाई 2025, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे निज निवास एम-11-212, किटीयानी कॉलोनी, मंदसौर से निकलेगी।
शोकाकुल- गोयल परिवार
फर्म- इंडस्ट्री एण्ड इंटरप्राईज मंदसौर, हजारीलाल ग्यारीलाल गोयल नीमच, मातेश्वरी गारमेंट नीमच, इन्वोसेफ इंजीनियर एण्ड कन्सलटेंट, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।