NEWS : बघाना में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, कलश यात्रा से हुई शुरुवात, पहले दिन उमड़े सैकड़ों भक्त, पढ़े खबर

बघाना में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन

NEWS : बघाना में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, कलश यात्रा से हुई शुरुवात, पहले दिन उमड़े सैकड़ों भक्त, पढ़े खबर

नीमच। शहर के उप नगर बघाना में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आगाज शुक्रवार 11 जुलाई से हो गया है। जिसमे प्रसिध्द कथा वाचक पंडित श्री शंकर शास्त्री के मुखारविंद प्रतिदिन शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। 

भव्य कथा की शुरूवार 11 जुलाई की दोपहर 12.30 बजे कलश यात्रा के साथ हुई, कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल यमुना जल रिसोर्ट, धनेरियां रोड़ पर पहुंची। जहां कथा की शुरूवात हुई, अब 11 से 17 जुलाई तक रोजाना दोपहरर 2 से 5 बजें तक शिव महापुराण कथा का रस बहेगा।