NEWS : मनासा के शासकीय कॉलेज में फैली अव्यवस्थाएं, तो अभाविप ने खोला मोर्चा, नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
मनासा के शासकीय कॉलेज में फैली अव्यवस्थाएं
मनासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था में हो रही अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि, कॉलेज परिसर एवं शौचालयों में गंदगी फैली हुई है, जिससे विशेषकर छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाटर कूलर के पास कीड़े-मकोड़े पाए जाने से पानी पीने योग्य नहीं रहा, जिससे बीमारियों एवं संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

इसके अलावा शौचालयों के बाहर लगे नल क्षतिग्रस्त हैं तथा बी.एस.सी. की कक्षाओं वाले भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है। एबीवीपी इकाई ने प्राचार्य से इन सभी अव्यवस्थाओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में अध्ययन करने में सुविधा मिल सके।
