BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ होटल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर गिरफ्तार, इस राज्य में दबिश के बाद पुलिस को मिली सफलता, अब इनकी तलाश में जुटी खाकी, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ होटल हत्याकांड में बड़ा खुलासा

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल में 01 जून को युवक पर की गई फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल और जिंदा कारतूस सप्लाई करने वाले आरोपी कुलदीप उर्फ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बहुचर्चित हत्या के मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जून की रात अजयराज सिंह नामक युवक होटल में खाना खा रहा था, तभी हमलावरों ने उसे घेरकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही हमलावरों ने मौके पर खड़ी दो कारों में आग भी लगा दी थी।
विशेष टीमों ने की सघन जांच-
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी विनय चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली, सदर, राशमी, गंगरार, विजयपुर, भदेसर थाना और साइबर सेल चित्तौड़गढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने अब तक मामले में 11 आरोपियों में हर्षवर्धन सिंह राजपूत, मनोज चौधरी, बद्री जाट, सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरू, सुरेंद्र सिंह राजपूत, सखी मोहम्मद उर्फ सलीम, कुलदीप सिंह राणावत, किशनलाल जाट, विक्रम सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपूत और भवानी सिंह उर्फ बंटी को पूर्व में गिरफ्तार किया है।
हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार-
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस आरोपी हर्षवर्धन सिंह से पूर्व में बरामद किए गए थे। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह हथियार उसे कुलदीप उर्फ ठाकुर ने उपलब्ध करवाए थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुलदीप पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत (उम्र 31 वर्ष), निवासी खुड़ाना बास, थाना सदर, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा), हाल निवासी रामसर धानक्या, थाना बिंदायका, जिला जयपुर को सोमवार को गिरफ्तार किया।
जांच जारी, अन्य आरोपी फरार
गिरफ्तार आरोपी कुलदीप से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।