NEWS : चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मिली लाश, नहीं हुई मृतक की पहचान, पुलिस जुटी जांच में, अगर आपको है कोई जानकारी, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मिली लाश

NEWS : चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मिली लाश, नहीं हुई मृतक की पहचान, पुलिस जुटी जांच में, अगर आपको है कोई जानकारी, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। दिनांक 18.07.2025 को सुबह 10 पर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 के उत्तरी फुटओवर ब्रिज के नीचे, मो. युसुफ खानपान स्टाल के मध्य पानी की गुमटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 65 साल की लाश पडी मिलने पर मृतक की लाश का एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। लाश को जरिये प्राईवेट एम्बुलेंस के साँवलिया सामान्य चिकित्सालय चित्तौडगढ के मुर्दा घर में वास्ते इन्तजार बारिसान रखवाया गया। 

आमदा सूचना एवं कार्यवाही से मामला मौत इन्सान इतफाकिया का बकू में आना पाया जाता हैं। अत मर्ग स. 7/2025 धारा 194 बीएनएसएस 2023 में दर्ज कर मन जांचकर्ता अनिलकुमार एचसी 87 मशरुफ जांच कार्यवाही हुआ। पुलिस ने अपने 2 थाना क्षेत्राधिकार में मृतक के वारीशान की तलाश करावें पता चलने पर थाना हाजा पर सूचित करने की कृपा करें।

हुलिया मृतक- 

मृतक कद करीब 5 फिट 7 इंच रंग सावला बदन दुबला पतला कमजोर हैं बदन पर सफेद रंग की फुल आस्तीन शर्ट काले छींटेदार, शर्ट के नीचे काले रंग की सफेद लाईनदार टीशर्ट, नीचे नीले रंग का सफेद लाईनदार कच्छा पहना हुआ, सिर पर सफेद बाल, दाढी-मूंछ सफेद कुतरी हुई। दाहिने पैर की पिंडली की तरफ जले जैसा फफोलेनुमा घाव जो काला पडा हुआ है। अनिल कुमार हैडकानि., जांचकर्ता जीआरपी थाना चित्तौडगढ मो.न. 9462709403, फोन न. 01472-243743