BIG NEWS : जल जीवन मिशन योजना, पाइप लाइन डाली, पर मरम्मत करना भूल गए, अब ग्रामीणों हो रहें परेशान, खुदाई बनी आमजन के लिए मुसीबत, मामला जीरन तहसील के इस गांव का, पढ़े खबर
जल जीवन मिशन योजना

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
हरवार। नीमच जिले के गांव हरवार में नल-जल योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन पाइप लाइन डलने के हफ्तों बात भी उन गड्ढों की ना ही मरम्मत की गई, और ना ही उसमें कोई भराव किया गया।
ग्रामवासियों का कहना है कि यह गड्ढे रास्ते के बीचों-बीच है। जिससे आम राहगीर और ग्रामीण काफी परेशान हैं। क्योंकि वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है। और अभी बरसात के मौसम में ये और भी ज्यादा खतरा बना हुआ है। आयें दिन वाहन चालक इन गड्ढों में गिर रहे हैं। और पशु पालक भी बेहद परेशान हैं इतना ही नहीं किसी की शवयात्रा लेकर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
ठेकेदार गड्ढा खोदकर गए और उसके बाद वे दिखे ही नहीं। बारिश का मौसम है और आए दिन इस गड्ढे में गिर रहे हैं कीचड़ से लटपट मार्ग न तो पंचायत प्रशासन का इस और ध्यान है ना किसी प्रशासनिक अधिकारी का रात को अंधेरे में कोई बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। संबंधित शीघ्र ध्यान दें।