BIG NEWS : नीमच नार्कोटिक्स विंग की हाईवे पर बड़ी कार्यवाही, ब्लैक स्कॉर्पियों ने जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, तस्कर ने पुलिस वाहन को भी मारी टक्कर, क्या भागने की कोशिश हुई नाकाम...! पढ़े खबर
नीमच नार्कोटिक्स विंग की हाईवे पर बड़ी कार्यवाही

नीमच। नार्कोटिक्स विंग नीमच ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लक्जरी कार से अवैध नशा जप्त किया है। विंग की कार्यवाही को असफल करने के लिए तस्कर ने पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश भी की, जो कि विंग के टीम ने नाकाम कर दी।
जानकारी के अनुसार, मुखबीर की सूचना मिलते के बाद नार्कोटिक्स विंग की गठित टीम ने भाटखेड़ा हाईवे पर एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों एन कार का पीछा किया। इस दौरान स्कॉर्पियों कार सवार तस्कर ने पहले पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। फिर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को जप्ती में ले लिया। विंग ने स्कॉर्पियों कार से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जप्त किया, और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।