ANTIM YATRA: विष्णु चंद्रवंशी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार को

विष्णु चंद्रवंशी का दुखद निधन

ANTIM YATRA: विष्णु चंद्रवंशी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार को

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि, स्वर्गीय रामसिंह चंद्रवंशी के पुत्र, अजय, कैलाश व मुकेश के बड़े भाई, मदन, राजू के छोटे भाई, रामगोपाल के भतीजे, मयंक, आयुष के पिता श्री विष्णु जी चंद्रवंशी का दुखद निधन दिनांक- 28.07.2023 को हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 29.07.2023 शनिवार सुबह निज निवास- कृष्ण चौक ग्वालटोली से स्कींम नंबर- 36 स्थित मुक्तिधाम ले जाई जाएगी। 

स्वर्गीय विष्णु चंद्रवंशी के भाई अजय चंद्रवंशी ने बताया कि, गुरूवार को उनके पेट में अचानक दर्द हुआ था। उन्हें डॉक्टर द्वारा नीमच से उदयपुर रैफर किया गया। इसी दौरान बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वर्गीय विष्णु कांग्रेस के कर्मठ थे, और वह वर्तमान में महामंत्री के पद पर नियुक्त थे। उनके निधन के बाद परिवार सहित समाज और समस्त कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।  

शोकाकुल- समस्त चंद्रवंशी परिवार, ग्वालटोली, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी अजय चंद्रवंशी द्वारा दी गई है।