NEWS : जन शौर्य सोशल वेलफेयर की पहल, इन बालिकाओं को कराया कलेक्टर कार्यालय का विजिट, ADM से भी मुलाकात, यहां किसने क्या कहां, पढ़े खबर
जन शौर्य सोशल वेलफेयर की पहल

नीमच। आज बाछडा समुदाय की बालिकाओं, जन शौर्य सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी नीमच टीम द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक्सपोजर विजिट कराया। जिसमे अपर कलेक्टर के एक्सपोजर विजिट के माध्यम से 45 होनहार बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओं को प्रेरणा दी। किस प्रकार मेहनत करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करके हम अच्छे पद पर पहुंच सकते हैं। साथ ही एडीएम ने उन्हे अपने जीवन के बारे में बताया, वो कैसे पढ़ाई के माध्यम आज अपर कलेक्टर बने ओर आप भी कलेक्टर, तहसीलदार, बन सकते हो।
बस शिक्षा ही हमारी ताकत है, और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अच्छे पद पर पहुंचने के लिए उन्हें उत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मैडम ने उनकी खुद की गवाही भी दी कि किस प्रकार उन्होंने मेहनत करके इस पद को हासिल किया है। बालिकाओं का हौसला बढ़ाने के लिए एडीएम मैडम ने बहुत ही अच्छी तरीके से बालिकाओं को समझाइए प्रदान की गई। पहली बार समुदाय की बालिकाओं का इस प्रकार विभागों में एक्सपोजर विजिट कराया गया जो की काफी सराहनीय और सफल रहा।
बालिकाओं का कहना है कि, हमें उम्मीद नहीं थी कि हम अपर कलेक्टर के साथ मिल पाएंगे और उनसे हम जुड़ पाएंगे। उनकी प्रेरणा से हमें आगे बढ़ने का अच्छा अवसर प्रदान हुआ। उन्हें देखकर हमें बहुत अच्छी सीख और समझ बनी है। सभी बालिकाओं ने तहे दिल से अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने जान शौर्य की टीम को धन्यवाद दिया कि उन्हें इस प्रकार का एक्सपोजर विजिट प्रोग्राम रखा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और सभी बालिकाओं ने यह प्रण लिया है कि हम रेगुलर स्कूल जाएंगे और अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में इस प्रकार का प्रोग्राम रखने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस एक्सपोजर विजिट को सफल करने के सहयोगी जन शौर्य के अध्यक्ष आकाश चौहान, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रंजना अहीर, जिला समन्वयक श्याम मालवीय, फील्ड कोऑर्डिनेटर अभिषेक कलावत, वालंटियर देवकन्या मालवीय उपस्थित रहे।