BIG NEWS : रक्षाबंधन पर्व, नीमच पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, साइबर ठगी से रहें सतर्क, यातायात एवं रोड़ पर रखें सुरक्षा, बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कदम, आमजन से की ये बड़ी अपील, पढ़े खबर

रक्षाबंधन पर्व

BIG NEWS : रक्षाबंधन पर्व, नीमच पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, साइबर ठगी से रहें सतर्क, यातायात एवं रोड़ पर रखें सुरक्षा, बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कदम, आमजन से की ये बड़ी अपील, पढ़े खबर

नीमच। रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षा एडवाइजरी जिला पुलिस नीमच (म.प्र.) द्वारा जनहित में जारी की गई है। जिसमे पुलिस की और से बताया गया है कि, प्रिय जिलाविसियों, रक्षाबंधन का पावन पर्व आपसी प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर नीमच पुलिस आपके सुखद और सुरक्षित उत्सव की कामना करते हुए निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने की अपील करती है-

साइबर ठगी से रहें सतर्क-

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह गिफ्ट, ऑफर या ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा हो।

कोई भी मोबाइल ऐप (जैसे AnyDesk, QuickSupport आदि अन्य apk फाइल) किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर डाउनलोड न करें।

बैंक खाता, OTP, UPI PIN आदि की जानकारी किसी को भी साझा न करें।

यातायात एवं रोड सेफ्टी-

बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन धीमी गति से चलाएं।

वाहन पार्क करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

नशे की हालत में वाहन चलाना अपराध है, इससे बचें।

महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा संबंधी सुझावः-

किसी भी तरह की छेड़छाड़, अभद्रता या अपराध की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम पर दें।

सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों (बाजार, मॉल, मंदिर, बस अड्डा आदि) पर विशेष सतर्कता रखें। जेबकतरे, चेन स्नैचिंग से सावधान रहें।

अपने पर्स, मोबाइल, गहने और अन्य कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस या सुरक्षा अधिकारी को सूचित करें।

किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक सामग्री साझा न करें।

फेसबुक/इंस्टाग्राम/एक्स या अन्य सोशल मीडिया आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल 07423-228000, 7049101042 अथवा 100 नम्बर या अपने नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना देवे।

नीमच पुलिस की ओर से समस्त जिले वासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।