BIG NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, ऑटो और शासकीय वाहनों पर चस्पा किए पोस्टर, नीमच जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम संपन्न, तो आमजन को भी किया जागरूक, पढ़े खबर

नशे से दूरी है जरुरी अभियान

BIG NEWS : नशे से दूरी है जरुरी अभियान, ऑटो और शासकीय वाहनों पर चस्पा किए पोस्टर, नीमच जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम संपन्न, तो आमजन को भी किया जागरूक, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। 

जिला नीमच में उक्त अभियान के अर्न्तगत सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 19.07.2025 को जिले के थाना नीमच केन्ट में बस स्टेण्ड, नीमच सिटी में शासकीय विद्यालय रावणरूण्डीे, थाना बघाना में रेल्वे स्टेशन, थाना जीरन में बस स्टेण्ड, थाना जावद में बस स्टेण्ड, थाना मनासा में शासकीय चिकित्सालय, बस स्टेण्ड मनासा, चौकी कंजार्डा, थाना रामपुरा में बस स्टेण्ड, थाना कुकडेश्वर में बस स्टेण्ड, थाना रतनगढ़ में सुप्रीम एकेडमी विद्यालय, चौकी डिकेन में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बसों/टेम्पों एवं अन्य वाहनों पर पोस्टर चस्पा किये जाकर आमजन/छात्रों को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से अवगत करवाया जाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। 

नीमच पुलिस की अपील- 

नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।