BIG NEWS : दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने का दबाव, घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, दो आरोपी गिरफ्तार, ये मामला निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र का, पढ़े खबर

दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने का दबाव

BIG NEWS : दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने का दबाव, घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, दो आरोपी गिरफ्तार, ये मामला निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र का, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने और मुकदमा उठाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, डंडा और एक बाइक भी बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 11 जुलाई को तब्बसुम बानो पुत्री यूसुफ खान (20), निवासी जावद दरवाजा, निंबाहेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, प्रार्थिया की बहन ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाना चित्तौड़गढ़ में दर्ज करवाया था। इसी रंजिश के चलते 8 जुलाई की शाम करीब 5 बजे आरोपी शोएब उर्फ गोलू और नदीम खान लोहे की पाइप और डंडे लेकर जबरन उनके घर में घुस आए और तब्बसुम, उसकी बहन व दादी के साथ बेरहमी से मारपीट की।

इस दौरान घर पर माता-पिता नहीं थे। आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि कूलर और अन्य सामान तोड़फोड़ कर अस्त-व्यस्त कर दिया। मोबाइल फोन छीन कर फेंक दिए ताकि किसी को सूचना न दी जा सके। जब शोर मचाने पर प्रार्थिया का भाई युनुस मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और धमकी दी कि, मुकदमा उठा लेना, ये तो सिर्फ ट्रेलर है। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्बाहेड़ा के पशु चिकित्सालय के पीछे रहने वाले शोएब उर्फ गोलू पुत्र शाहिद खान व नया निंबाहेड़ा निवासी नदीम खान पुत्र मोहम्मद लतीफ खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, बांस का डंडा व अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। 

कार्यवाही में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, हैडकांस्टेबल तेजसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र, प्रमोद कुमार रहे।