BIG NEWS : फंदे से लटकी मिली दशरथ की लाश, तो परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोप, मुख्य मार्ग पर रखा शव, और घंटों तक प्रदर्शन, फिर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मौके पर, ये घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
फंदे से लटकी मिली दशरथ की लाश

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। गुरुवार को अयोध्या बस्ती में युवक का शव फन्दे पर लटका मिलने के मामले में परिजनों व समाजजनों ने शव को मनासा रोड़ पर रखकर ढ़ाई घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि युवक की हत्या हुई है, इसमें दोषी युवती व उसके परिजनों को गिरफ्तार किया जाए व उनका मकान तोड़ा जाए। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
जानकारी के अनुसार अयोध्या बस्ती में 88 क्वार्टर के पास बुधवार शाम 5.30 बजे करीब दशरथ पिता मोहनलाल नायक (22) का शव स्वयं के घर में फन्दे पर लटका मिला था। आपको बता दे कि, युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी, जिसकी पत्नी भी वर्तमान में पीहर में थी। बुधवार शाम शव फन्दे पर लटका मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके जाकर शव नीचे उतरवाया था व शव को पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। गुरुवार को सुबह परिजनों व समाजजनों ने युवक का अंतिम संस्कार नही किया और शव को लेकर कृषि मंडी के सामने मनासा मार्ग लेकर के पहुंचे। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
सूचना पर टीआई विक्रमसिंह इवने, चौकी प्रभारी धर्मेश यादव मौके पहुंचे व आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी, लेकिन वे नही माने। उनका कहना था कि दशरथ की हत्या हुई है, उसकी हत्या की जिम्मेदार युवती व उसके परिजनों को गिरफ्तार किया जाए व मौके पर लाया जाए। उनका मकान को तोड़ा जाए। युवक के भाई का कहना था कि तीन माह पूर्व भी युवती के परिजनों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की थी, जिसकी वीडियो प्रस्तुत कर पुलिस चौकी में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। थाना प्रभारी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन वे नही माने।
बाद में मल्हारगढ़ SDM रविन्द्र परमार, एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी मौके पहुंचे, उन्होंने मृतक के परिजनों से कहा कि न्यायालय की गाइडलाइन है, मकान नही तोड़ा जा सकता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि युवक की मौत के जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, चक्काजाम की घटना के बाद मल्हारगढ़ एसडीएम रविंद्र परमार, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने सहित मल्हारगढ़, नारायणगढ़ पुलिस बल मौजूद रहा।