NEWS : नीमच जिला फुटबाल संघ अंडर 17 टीम का फाइनल में प्रवेश, नीमच पहुंचने पर इन्होंने किया सम्मान, पढ़े खबर
नीमच जिला फुटबाल संघ अंडर 17 टीम का फाइनल में प्रवेश

नीमच। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा वेस्ट जोन अंडर 17 जूनियर बालक प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 4 जुलाई 2024 को खंडवा में आयोजित किया गया। जिसमें नीमच जिला फुटबाल संघ की टीम ने भाग लेते हुए फाइनल राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान अपने ग्रुप में टीम ने चार मैच खेले। चारों ही मेचों में अपराजित रहते हुए टीम ने उर्जावान उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
टीम के कोच के रूप में गौरव दीवान एवं रिशु सिंह दोनों ही के मार्गदर्शन में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के अनंत शर्मा और शाहरुख खान ने पूरी प्रतियोगिता में विशेष खेल का प्रदर्शन किया। नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारीयों जिला फुटबाल संघ के सचिव प्रमोद शर्मा, कार्यालय सचिव शंकर रामवानी, पुष्पेंद्र शर्मा, मयंक सैनी और विभिन्न खिलाड़ियों के परिवारजनों के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संतोष चोपड़ा, ज्ञानोदय महाविद्यालय के अभिनव चौरसिया, टोनी प्रेमी गजेंद्र शर्मा और कई खेल प्रेमी ने शुभकामनाएँ देते हुए सम्मान योग्य कदम बताया।