NEWS : श्रावण मास, ग्राम देवरी-खवासा कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन, सैकड़ों भक्त हुए शामिल, कुछ यूं किया भोले का जलाभिषेक, पढ़े खबर

श्रावण मास

NEWS : श्रावण मास, ग्राम देवरी-खवासा कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन, सैकड़ों भक्त हुए शामिल, कुछ यूं किया भोले का जलाभिषेक, पढ़े खबर

मनासा। देवरी खवासा में सावन माह के शुक्रवार को अमृतेश्वर महादेव मंदिर सत्संग भवन से दूसरी कावड़ का आयोजन शिवभक्तों द्वारा किया गया। कावड़ यात्रा डीजे ढोल के साथ में मंदिर से प्रारंभ हुई, जो गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई, बस स्टैंड देवनारायण चौक इमली चौक होती हुई अमृतेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर कावड़ यात्रा का समापन हुआ। 

कावड़ यात्रा का जल अमृतेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित कुई से भर गया इस जल को गांव के सभी मंदिरों पर चढ़ाया गया। कावड़ यात्रा में महिलाओं व युवतियों ने भोलेनाथ के भजनों पर नाचते झूमते हुए आनंद लिया। युवा मित्र मंडल व वरिष्ठजनों के सहयोग से कावड़ यात्रा निकाली गई। गांव के 500 से अधिक शिवभक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया।