NEWS : स्कूली बच्चों की राह हुई आसान, साइकिल मिलते ही चेहरे पर दिखी खुशी, ग्राम जनकपुर में खास कार्यक्रम संपन्न, विधायक सखलेचा भी हुए शामिल, पढ़े खबर

स्कूली बच्चों की राह हुई आसान

NEWS : स्कूली बच्चों की राह हुई आसान, साइकिल मिलते ही चेहरे पर दिखी खुशी, ग्राम जनकपुर में खास कार्यक्रम संपन्न, विधायक सखलेचा भी हुए शामिल, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। विद्यार्थियों को अब विकसित भारत के हिसाब से तैयार होना है। इसके लिए शिक्षक पालक और बच्चो को मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी। ये विचार क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को साइकिल वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किए। आयोजन समीपस्थ जनकपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। 

उन्होंने कहा, भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।इस अवसर पर मांडा ओर रामनगर के बच्चो ने विधायक सखलेचा को स्कूल आने जाने आ रही समस्या को बताकर निराकरण की मांग की। इस पर सखलेचा ने तत्काल दो इलेक्ट्रिक टेंपो प्रदान करने की घोषणा कर दी। उन्होंने विद्यालय में नि:शुल्क साइकिल, गणवेश, सेवाभाव योजना, गत वर्ष बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जैसे विषयों पर बच्चो और पालकों से सीधे चर्चा की। उन्होंने जनकपुर संकुल अंतर्गत की शालाओं के पात्र बच्चों को साइकिल प्रदान की। 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभुलाल धाकड़, मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, किसान मोर्चा महामंत्री रामनारायण राठौर, जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार, पूर्व सरपंच कैलाश सोनी आदि अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जनशिक्षक रमेश गोस्वामी, कमल राठौर  उपस्थित थे। इस दौरान प्राचार्य एम एल वर्मा द्वारा शाला का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोहर पाटीदार ने किया।