NEWS : अब नहीं थकेंगे पांव, और समय की होगी बचत, घर से पैदल स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सरकार की सौगात, इस गांव में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न, नीमच विधायक परिहार सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर
अब नहीं थकेंगे पांव

नीमच। विधानसभा के अंतिम छोर के वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घसुण्डी जागीर में दूर-दराज के गांवों से आने वाले कक्षा 9वीं के 44 बालक/बालिकाओं को क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा नि:शुल्क साईकिलें वितरण की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, साल 2003 से पहले कांग्रेस शासनकाल में बच्चों के पढ़ाई हेतू कोई सुविधा नहीं थी। जर्जर भवन थे, स्कूल में बच्चों बैठने हेतु टाट पट्टी भी समय पर नहीं मिलती थी। बच्चों को रात के अंधेरे में पढ़ाई करना पड़ती थी। आज 24 घंटे घरेलू बिजली उपलब्ध है। आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूलों के अच्छे भवन बनायें, बच्चों की पढ़ाई हेतू पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की, स्कूल ड्रेस, पुस्तकें, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क साईकिले, परिक्षा में अच्छे अंकों से पास होंगे तो लैपटॉप एवं स्कूटी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी जा रही है।
विधायक परिहार ने कहा कि, इस वनांचल (मीणांचल) क्षेत्र में भाजपा शासनकाल में सड़के, भड़कसनावदा नाले पर पुलियां निर्माण, विद्युत ग्रीड निर्माण, पेयजल व्यवस्था जैसी जनहित की अनेक सौगतें दी गई है। आने वाले समय में इस वनवासी क्षेत्र के गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर ने कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में कहा कि, कांग्रेस शासन काल में हमे पैदल दूर के गांव में पढ़ने जाना पड़ता था। आज मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार आपको स्कूल आने जाने हेतु नि:शुल्क साइकिलें दे रही है, इसलिए इन साइकिलों का सही उपयोग करना एवं अच्छे से पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना।
नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, सरपंच अंबालाल रावत, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा युवा नेता मनोहर रावत, रजनीश शर्मा, शिशुपाल सिंह शक्तावत, रामलाल मीणा एवं भाजपा कार्यकर्ता, स्कूल प्राचार्य महोदया/ स्कूल स्टाफ, बच्चों के पालक माता-पिता उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता मनोहर रावत ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्य महोदया कल्पना शर्मा ने कार्यक्रम में पधारें अतिथियों/ गांव के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।